छतीसगढ़ सरकार के निर्दश पर कलेक्टर ने रायगढ़ को 31 मार्च तक लाकडाउन कर दिया हेैं इस बीच सिर्फ आवश्यक सेवायें जारी रहेगी जिसमें मेडीकल स्टोर्स, राशन दुकाने दुग्ध डेयरी, होटल, रेस्टोरेंट, मोबाईल, गुड्स टांसपोर्ट, डेली नीडस,बेकरी आदि जरुरी समानों की दुकाने खुली रहेगी कल जिला प्रशासन ने 5 अप्रेल तक रायगढ़ बंद करने का आदेश दिया था लेकिन आज इस मियाद को कम कर दिया गया कलेक्टर यंशवत कुमार ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने व लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने पर आभार व्यक्त किया है तथा लोगों से कोरोना से इस जंग में सहयोग देने की अपील की हैं उन्होने कहा की लोगों का कोरोना से लड़ने में अच्छा समर्थन मिला आगे भी सभी लोग इसी तरह सरकार व प्रशासन का सहयोग करें ताकी कोरोना को हराया जा सकें बंद के दौरान आवश्यक होने पर ही लोग घर से निकले सरकारी दफ्तर में भी जरुरी सेवाओं को छोड़कर सभी विभागों सरकारी में सीमित कर्मचारी ही काम पर आयेंगें बाकी घरों में बैठकर काम करेंगें कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क व सजग हैं अस्पतालों को भी एलर्ट मुड में रखा गया हैं सभी आवश्यक सेवाओ का कलेक्टर यशंवत कुमार व एस.पी.संतोष सिंह स्वयं निरीक्षण कर निर्देश दे रहें हैं जिलें में बाहर विदेश व अन्य राज्यों से आयें लोगों को भी चिन्हित कर होम आयसोलेशन में रहने के आदेश दिये गये हैं .लोगों को इस महामारी से डरने व भयभीत होने की बजायें एहतियात बरतने को कहा हैं जो कोरोना से बचने का एकमात्र सही तरीका व उपाय हैं .
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर 31 मार्च तक लाकडाउन