ग्रोवर चुनाव हारने के बाद भी पावरफुल

 पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर सीएम मनोहर लाल की जो प्रतिक्रिया आई है। उसके कई मायने निकाले जा रहे है। बेशक मनीष ग्रोवर रोहतक से विधानसभा चुनाव हार गए लेकिन उनका रसूख आज भी पार्टी और सरकार में कायम है।


इस बात का अंदाजा ऐसे भी लगाया जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी रोहतक के अधिकारियों को उनकी सुननी पड़ती है। अभी भी लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे है। कुछ लोग तो ये भी कहते है कि इतनी सांसद की नहीं चलती जितना पूर्व मंत्री का वर्चस्व है।


 

गौरतलब है कि महम विधायक बलराज कुंडू व रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा लगातार मनीष ग्रोवर पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगा रहे है। कुंडू तो विज को शिकायत देकर जांच भी बिठवा चुके है। लेकिन सीएम खट्टर ने साफ किया है कि जो आरोप लगाए जा रहे है वो व्यक्तिगत रंजिश के तहत है। विज द्वारा जो जांच शुरू की गई है उसमें कुछ आएगा सामने तो देखेंगे। इधर, ग्रोवर खुद को लगातार पाक साफ बता रहे है।